LOC Tension: चौथे दिन भी भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब, भारत के एक्शन से थर्राया दुश्मन

LOC Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले इस हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े रुख के संकेत दिए हैं. जिससे पाकिस्तान घबरा गया है. इसी डर में वह लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. बीते चार रातों से कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर में पाक सेना की ओर से बिना उकसावे के फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया.

By Ayush Raj Dwivedi | April 28, 2025 8:59 AM
feature

LOC Tension:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने न सिर्फ पूरे देश को झकझोर कर रख दिया बल्कि पाकिस्तान की नींद भी उड़ा दी है. 26 मासूम नागरिकों की शहादत के बाद भारत सरकार की सख्त प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान को डरा दिया है. इसी डर और दबाव के चलते पाकिस्तान अब नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. जिससे उसकी बौखलाहट और कायराना हरकतें उजागर हो रही हैं.

लगातार चार रातों से LoC पर फायरिंग

पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के 24 से 27 अप्रैल 2025 तक लगातार चार रातों से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर में LOC के उस पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की. 27-28 अप्रैल की रात को हुई फायरिंग इस सिलसिले की ताजा घटना है. रामपुर और तुतमारी गली सेक्टर में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई, लेकिन भारतीय सेना ने हर बार उसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

भारत के जवाबी एक्शन का डर

पाकिस्तान जानता है कि पहलगाम हमले के बाद भारत चुप नहीं बैठेगा. उसे डर है कि इस बार भारत कोई बालाकोट या पुलवामा से भी बड़ा जवाबी ऑपरेशन कर सकता है. इसी डर में वह LOC पर तनाव बढ़ा कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत की रणनीति स्पष्ट है आतंक का अंत हर हाल में किया जाएगा.

भारत ने दिए पाकिस्तान को कई बड़े झटके

  • सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया.
  • एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को बंद कर दिया गया.
  • सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाक नागरिकों की भारत यात्रा पर रोक लगाई गई.
  • भारत में मौजूद पाक नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version