LOC Tension : पाकिस्तानी सैनिकों ने की फायरिंग, भारतीय जवानों ने दिया करारा जवाब

LoC Tension : पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी उचित जवाब दिया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

By Amitabh Kumar | April 26, 2025 8:30 AM
an image

LoC Tension : भारतीय सेना ने कहा कि 25-26 अप्रैल की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पार विभिन्न पाकिस्तानी सेना चौकियों द्वारा बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई. भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि भारतीय सैनिकों ने स्थिति के अनुसार जवाब दिया, जिससे सीमा सुरक्षा बरकरार रही. इसी तरह की एक घटना शुक्रवार को भी हुई थी जब पाकिस्तानी सेना ने भी युद्ध विराम का उल्लंघन किया था. यह पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के ठीक तीन दिन बाद हुआ था.

श्रीनगर में रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि कश्मीर में एलओसी के पार पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों ने बिना उकसावे के गोलीबारी की.’’ उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया.

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर लगातार दूसरे दिन गोलीबारी की

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा अकारण लगातार दूसरे दिन गोलीबारी की गई. इसका प्रभावी ढंग से भारती य सेना ने जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें : Indus River : मोदी ने पानी बंद किया तो खून का प्यासा हुआ बिलावल, भारत को दी धमकी, देखें वीडियो

इससे पहले सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को गोलीबारी की, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version