Lockdown Fact Check: दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा है. अगर वायरल पोस्ट की सच्चाई जाननी है, तो यह खबर आपके लिए है.
लॉकडाउन लगाए जाने वाले पोस्ट में क्या है खास
वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है कि “आज रात 10 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन होगा. आगे लिखा गया है कि यह लॉकडाउन पूरे 3 महीने का होगा.”
🚨Fake News Alert🚨
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 19, 2025
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा।#PIBFactCheck
❌यह दावा #फर्जी है।
📣ऐसी सनसनीखेज खबरों के झांसे में न आएं और केवल प्रमाणित जानकारी पर ही भरोसा करें। pic.twitter.com/yEbd7fIVzN
पीआईपीबी ने बताया वायरल पोस्ट का सच
दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर वायरल पोस्ट पर पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने काम किया. पीआईबी ने बताया, “एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. यह दावा फर्जी है.”
लॉकडाउन का एक और पोस्ट हुआ था वायरल
लॉकडाउन को लेकर एक और पोस्ट वायरल किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ दावा किया गया था कि “भारत में HMPV वायरस के मामलों के मिलने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है.” इस दावे की भी पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की थी, जिसे पूरी तरह से फर्जी बताया था. साथ ही बताया था कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. HMPV के मामलों के बाद लॉकडाउन की खबरों से भ्रमित न हों.
यह भी पढ़ें: Fact Check: प्रकाश राज ने महाकुंभ में किया अमृत स्नान? वायरल तस्वीर देख भड़के एक्टर, बोले- अंजाम भुगतना पड़ेगा…
सनसनीखेज खबरों से रहें सावधान
पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने लोगों को जागरूक रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है. फर्जी पोस्ट के साथ पीआईबी ने लिखा, “ऐसी सनसनीखेज खबरों के झांसे में न आएं और केवल प्रमाणित जानकारी पर ही भरोसा करें.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी