लॉकडाउन खुलने की आहट ! अब रेलवे ने शुरू की ये तैयारी

देश में lockdown खुलने की आहट के बीच केंद्र सरकार ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में railway ने समान ढोने के लिए व्यस्त पड़े मालगाड़ियों को जुटाना शुरू कर दिया है. रेलवे के इस कदम से देश के कोने-कोने में जरूरत का सामान पहुंचने लगेगा.

By AvinishKumar Mishra | April 7, 2020 12:43 PM
feature

नयी दिल्ली : देश में लॉकडाउन खुलने की आहट के बीच केंद्र सरकार ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रेलवे ने समान ढोने के लिए व्यस्त पड़े मालगाड़ियों को जुटाना शुरू कर दिया है. रेलवे के इस कदम से देश के कोने-कोने में जरूरत का सामान पहुंचने लगेगा.

भारतीय रेलवे ने सीमेंट कंपनियों से कहा है कि वे अपना सामान मालगाड़ियों से उतार दें, ताकि उनका इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किया जा सके. सूत्रों ने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के साथ रेलवे अनाज पहुंचाने के लिए प्रतिदिन लगभग 50-60 रेक का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन मांग अधिक है.

Also Read: कोरोना से जंग : रेलवे ने तैयार किया 40 हजार आइसोलेशन बेड, 2500 कोचों को बनाया अस्पताल

उन्होंने बताया कि इस समय सीमेंट की बोरियों से लदी लगभग 300 मालगाड़ियां खड़ी हैं और कोरोना वायरस महामारी के चलते निर्माण गतिविधियां बंद होने के कारण सीमेंट कंपनियां उन्हें उतारने की जल्दी में नहीं हैं.

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने माल उतारने में देरी पर लगाने वाले शुल्क को माफ कर दिया है, इसलिए कंपनियों को माल नहीं उतारने पर कोई नुकसान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे कहा है कि अगर वे एक-दो दिनों में अपना माल नहीं उतारेंगे, तो हम उन पर शुल्क लगा देंगे.’

Also Read: पेट्रोल डीजल पर अमेरिका रूस की तनातनी से ग्राहकों को फायदा, जानें भारत में आज की कीमत

अधिकारियों ने कहा कि देश में आवश्यक वस्तुओं की भारी मांग को देखते हुए और सड़क मार्ग से माल की आवाजाही बहुत कम होने के चलते इन मालगाड़ियों को फलों, सब्जियों, खाद्यान्नों, नमक और चीनी जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मुक्त कराना जरूरी है. सूत्रों ने कहा कि रेलवे यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य के अधिकारियों के संपर्क में है कि उनकी मालगाड़ियों को समय पर रवाना किया जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version