18 जून के बाद पूरी सख्ती के साथ लागू होगा लॉकडाउन ? देखें Fact Check की बड़ी बातें
Coronavirus Lockdown : देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,502 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गई, वहीं 325 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2020 3:59 PM
नयी दिल्ली : देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,502 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गई, वहीं 325 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार भी चिंता में पड़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करेंगे.
इधर कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाये जाने और पूरी सख्ती को लेकर चर्चा होने लगी है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आयी है कि देश में फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा और सख्ती की जाएगी.
इस बीच लॉकडाउन में सख्ती को लेकर सोशल मीडिया में एक से अधिक मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 18 जून से देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया जाएगा और देशभर में पूरी सख्ती के साथ इसका पालन भी कराया जाएगा.
प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) ने वायरल हो रहे मैसेज को लेकर Fact Check किया और बताया कि ये सारे मैसेज फेक हैं और गलत हैं. ऐसी कोई भी योजना नहीं है. PIB ने वायरल हो रहे ऐसे मैसेज से बचने की सलाह भी दी है.
Claim: A viral message on social media claiming reimposition of strict Lockdown. #PibFactCheck: #FakeNews. There is no such plan under consideration. Please Beware of Rumour mongers pic.twitter.com/Vn95HCrtTR
कुछ दिनों पहले भी एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि 15 जून के बाद एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन लग जाएगा. हालांकि उस वायरल मैसेज पर भी PIB ने Fact Check किया था और पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया था. PIB ने Fact Check करते हुए ट्वीट किया था कि ‘सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. #PIBFactcheck- यह #Fake है. फेक न्यूज फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें.