Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी, उम्मीदवारों में कंगना रनौत और अरुण गोविल के नाम

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से टिकट दिया है.

By Pritish Sahay | May 15, 2024 11:50 AM
feature

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से टिकट दिया है. पांचवी लिस्ट में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया है. वहीं, पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह की जगह गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया है जबकि बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है.

नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे.
गिरिराज सिंह को बेगुसराय से टिकट मिला है.
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद लड़ेंगे चुनाव
कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल को टिकट
दुमका से सीता सोरेन
बेलगाम से जगदीश शेट्टार
चिक्काबल्लापुर से के सुधाकरन
संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान
बालासोर से प्रताप सारंगी
पुरी से संबित पात्रा
भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी
मेरठ से अरुण गोविल को पार्टी ने टिकट दिया है.

वरुण गांधी का कटा टिकट

पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. उनकी जगह पार्टी ने राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. कुछ देर पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. आरके सिंह को आरा से, रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगे.

राहुल से लोहा लेंगे सुरेंद्रन

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड़ सीट से बीजेपी ने केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष के सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि बीजेपी अब तक 291 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, भोजपुरी गायक पवन सिंह सहित घोषित उम्मीदवारों में से तीन ने विवाद होने के बाद अपने नाम वापस ले लिए हैं. चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वे सभी अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. भाषा इनपुट से साभार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version