Lok Sabha Election 2024: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो, AAP प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील
Lok Sabha Election 2024: तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ महरौली में पहला रोड शो किया.
By Pritish Sahay | May 11, 2024 8:13 PM
Lok Sabha Election 2024: तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसभा की. इसके बाद देर शाम उन्होंने दक्षिणी दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में महरौली में रोड शो किया. सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे. सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान एक खुले वाहन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों का अभिवादन किया और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal along with Punjab CM Bhagwant Mann conducts a roadshow in Mehrauli, in support of AAP South Delhi Lok Sabha candidate Sahiram Pahalwan.
Delhi to vote on all 7 Parliamentary seats on 25th May.
मुझे जेल में नहीं दी गई इंसुलिन- केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कीं. उन्होंने जेल में 15 दिन के लिए मुझे इंसुलिन नहीं दी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में रोड शो के दौरान कहा वे दिल्ली सरकार को पंगु बनाने के लिए सब कुछ बंद करना चाहते हैं, मैं तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं.
बीजेपी पर सीएम केजरीवाल ने किया हमला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हुए. शनिवार को उन्होंने दिल्ली में चुनावी सभा की और रोड शो भी किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सत्ता में वापस नहीं आएगी और चार जून को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र में सरकार का हिस्सा बनेगी. हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.