Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेसीकरण ने बर्बाद कर दिए देश के पांच दशक’, मुंबई में गरजे पीएम मोदी
Lok Sabha Election 2024: मुंबई में एनडीए की रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई शहर सिर्फ सपने देखता नहीं, उन्हें जीता भी है. इस सपनों के शहर में मैं 2047 का सपना लेकर आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि एक सपना, एक संकल्प, विकसित भारत बनाने का.
By Pritish Sahay | May 17, 2024 9:32 PM
Lok Sabha Election: पीएम मोदी मुंबई में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित देश का बनाने का संकल्प सभी का है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि आजादी के बाद गांधी जी की सलाह पर अगर कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता तो आज भारत कम से कम पांच दशक आगे होता. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद भारत की सभी व्यवस्थाओं का जो कांग्रेसी करण हुआ, उसने देश के पांच दशक बर्बाद किए हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Modi says, "The government who did not trust the capabilities of Indians, was inefficient… I have seen Prime Ministers who called Indians lazy from the Red Fort… PMs with such a mentality cannot develop India. Under… pic.twitter.com/k8w0PHLK4X
2047 का सपना लेकर आया हूं- पीएम मोदी पीएम मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मुंबई शहर सिर्फ सपने देखता नहीं, उन्हें जीता भी है. इस सपनों के शहर में मैं 2047 का सपना लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि एक सपना, एक संकल्प, विकसित भारत बनाने का. इसमें मुंबई की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है. बता दें शुक्रवार देर शाम पीएम मोदी महाराष्ट्र के मुंबई में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए रैली में पहुंचे. उस दौरान उन्हें उपहार और मोमेंटो दिए गए.
Mumbai City doesn't just see dreams, it lives them!
In this dream city, I have come here with a dream of 2047.
A dream, a resolve to build a Viksit Bharat. Mumbai is going to play a huge role in it.
एक सपने के लिए किया 500 साल संघर्ष- पीएम मोदी मुंबई में आयोजित रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मोदी जो कहते हैं वह असंभव है. जो लोग निराशा में डूबे हुए हैं उनमें आशा पैदा करना मुश्किल है. उनके लिए सब कुछ असंभव है. ये वही लोग हैं जो सोचा था कि राम मंदिर असंभव है. दुनिया को यह स्वीकार करना होगा कि भारत के लोग अपने विचारों से इतने मजबूत थे कि वे एक सपने के लिए 500 वर्षों तक संघर्ष करते रहे. परिणामस्वरूप, राम लला एक भव्य मंदिर में विराजमान हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Modi says, "Some people say that what Modi says is impossible. It is difficult to instil hope in people who are drowned in hopelessness. Everything is impossible for them. These are the same people who thought that the… pic.twitter.com/nCjbbHyN1d