Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने देश को डराने की कोशिश की है, वे यह कहते थे कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनेगा, तो देश में आग लग जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ क्या? आप लोग बताएं यह हुआ क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी का घोषणापत्र जारी करने के बाद मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
कांग्रेस खुद को मजबूत नहीं कर पा रही, देश को क्या करेगी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को जमकर लताड़ा. पीएम मोदी ने चुटीले अंदाज में कहा कि जो पार्टी खुद को मजबूत नहीं बना सकी, वह देश को कैसे मजबूत बनाएगी. पीएम मोदी ने कहा देश को मजबूत बनाने के लिए आम जनता का वोट सबसे जरूरी है. देश की जनता ही एक शक्तिशाली सरकार को चुनती और उसे विकास के पथ पर आगे बढ़ाती है. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि हमने आज बीजेपी का संकल्प पत्र जनता के चरणों में अर्पित किया है. उन्होंने कहा कि गरीबों का चूल्हा ना बुझे इसके लिए उन्हें मुफ्त अनाज मिलता रहे. हमने उन लोगों को अपना लक्ष्य बनाया है, जिसे हमेशा दरकिनार किया गया.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/xMg8QxUdHU
— BJP (@BJP4India) April 14, 2024
कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाया
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक ही परिवार ने वर्षों तक देश में सरकार चलाई. इन्होंने देश में इमरजेंसी लगाकर नागरिकों के अधिकारों का हनन किया. उनके शासनकाल में लोकतांत्रिक सरकारों को मनमुताबिक गिराया गया. लेकिन इन्होंने खुद का महिमामंडन किया. उस वक्त तक लोकतंत्र ठीक से चल रहा था, लेकिन जैसे ही एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना, उन्होंने यह हल्ला मचाना शुरू कर दिया कि लोकतंत्र खतरे में है.
देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश ने देश के लोगों को चौंका दिया. यहां बीजेपी के पक्ष में जो लहर उठी वो पूरे देश में फैल गई. लोकसभा चुनाव में भी होशंगाबाद में वैसे ही लहर देखने को मिल रही है. आज देश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है-अबकी बार मोदी सरकार. इसकी वजह यह है कि हमने गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के लिए काम किया उन्हें सम्मान दिया. कांग्रेस की सरकार ने तो संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को भी कभी सम्मान नहीं दिया और उन्हें अपमानित करने का काम किया. अंबेडकर साहेब के संविधान की वजह से ही आज एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बन पाया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी