Lok Sabha Speaker: देश की परंपरा और प्रकृति की रक्षा में बंजारा समाज की भूमिका है महत्वपूर्ण

बंजारा समाज के लोगों को संबोधित करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अब समय आ गया है जब उनकी आवाज सुनी जाएगी और उनकी समस्याओं का निराकरण हो. बंजारा समाज के पूज्य संत सेवालाल जी महाराज का जीवन ज्ञान, तपस्या, त्याग और मानवता सेवा का पर्याय था और रूप सिंह जी महाराज वीरता और न्याय के प्रतीक थे.

By Anjani Kumar Singh | February 28, 2025 7:58 PM
an image

Lok Sabha Speaker: देश की परंपरा और प्रकृति की रक्षा में बंजारा समाज के योगदान अहम रहा है. बंजारा समाज वनों के संरक्षण में सबसे आगे रहता है और अब समय आ गया है कि इस समाज को देश की विकास यात्रा में प्रमुख भागीदार बनाया जाए. दिल्ली के डॉ अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में संत सेवालाल महाराज की 286 वीं जयंती और रूप सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर बंजारा समाज के लोगों को संबोधित करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब उनकी आवाज सुनी जाएगी और उनकी समस्याओं का निराकरण हो. 


बंजारा समाज के पूज्य संत सेवालाल जी महाराज का जीवन ज्ञान, तपस्या, त्याग और मानवता सेवा का पर्याय था और रूप सिंह जी महाराज वीरता और न्याय के प्रतीक थे. मौजूदा पीढ़ी को इन संतों के पदचिन्हों पर चलते हुए एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बंजारा समाज कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद समाज की सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहा है. समाज ने कड़ी मेहनत और व्यापार में ईमानदारी से राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

समाज में शिक्षण और प्रशिक्षण की जरूरत

बिरला ने युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र में परिवर्तन लाने के लिए बंजारा समाज को शिक्षण और प्रशिक्षण मिलना चाहिए. हमें एक ऐसे भविष्य का निर्माण करना चाहिए जहां अगली पीढ़ी न केवल शिक्षित हो, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार भी हो. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए समाज के युवाओं को बढ़ावा देने और उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के द्वारा व्यापक परिवर्तन लाने की जरूरत है. खासकर लड़कियों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए ताकि उन्हें शिक्षित कर बंजारा समाज समग्र रूप से प्रगति कर सके.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version