लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का राहुल गांधी पर तंज, कहा- महाभारत सुनाने का किस्सा चल रहा है ज्यादा
Lok Sabha Updates : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर इशारों-इशारों में तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि आजकल महाभारत सुनाने का किस्सा ज्यादा चल रहा है.
By Amitabh Kumar | August 2, 2024 12:48 PM
Lok Sabha Updates : लोकसभा की कार्यवाही का शुक्रवार को 10वां दिन है. विपक्ष सदन में मोदी सरकार पर ज्यादा हमलावर नजर आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में चक्रव्यूह वाला भाषण दिया जिसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तंज कसा है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. बिरला ने सदन में किसी का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि आजकल यहां महाभारत सुनाने का किस्सा ज्यादा चलता है.
महाभारत सुनाने का किस्सा ज्यादा चलता है : ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की ओर से यह टिप्पणी उस वक्त की गई जब सदन में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के सांसद प्रदीप पुरोहित ने आयुष मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछने के दौरान रामायण के एक प्रसंग का उल्लेख किया. इस पर बिरला ने कहा कि आप महाभारत मत सुनाइए, प्रश्न पूछिए. आजकल महाभारत सुनाने का किस्सा ज्यादा चलता है यहां पर…
लोकसभा अध्यक्ष ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन गत सोमवार को सदन में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसी तरह के वाकया का जिक्र किया था. उन्होंने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाए जाने संबंधी महाभारत के प्रसंग का उल्लेख करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हिंदुस्तान को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था, साथ ही कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) इस चक्रव्यूह को तोड़ देगा.