6 इंजन और 295 डिब्बों वाली सबसे लंबी ट्रेन
सुपर वासुकी एक आम यात्री ट्रेन नहीं, बल्कि एक मालगाड़ी है जिसकी लंबाई करीब 3.5 किलोमीटर है. इसे खींचने के लिए कुल 6 इंजन लगाए गए हैं और इसमें 295 वैगन जोड़े गए हैं. इसकी ताकत और भव्यता इतनी है कि पहली बार सुनने में यकीन करना मुश्किल हो जाए. यह ट्रेन भारतीय स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर चलाई गई थी और इसे चलाना भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गया.
कहां से कहां तक चलती है सुपर वासुकी?
यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से महाराष्ट्र के राजनंदगांव (नागपुर मंडल) तक जाती है. कुल यात्रा में यह ट्रेन करीब 11.20 घंटे का समय लेती है.इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका लोडिंग कैपेसिटी है. सुपर वासुकी एक बार में लगभग 27,000 टन कोयला लेकर चलती है, जो मौजूदा आम मालगाड़ियों की तुलना में तीन गुना अधिक है. इस कोयले से लगभग 3,000 मेगावाट बिजली संयंत्र को एक दिन के लिए ऊर्जा दी जा सकती है.
क्यों है यह ट्रेन खास?
- भारत की सबसे लंबी ट्रेन
- 6 इंजन और 295 डिब्बों के साथ चलता है
- 3.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी
- एक बार में 27,000 टन कोयला ट्रांसपोर्ट
- बिजली उत्पादन के लिए अहम योगदान
यह भी पढ़ें.. 5 लाख का ब्याज फ्री लोन, युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
यह भी पढ़ें.. PM Modi Varanasi Visit : सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीएम मोदी सख्त, वाराणसी पहुंचते ही अधिकारियों की लगाई क्लास