वाह रे गुरु, ठेला पर लिख डाली प्यार भरी शायरी, पोस्ट देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल है. इस पोस्ट में एक दुकानदार ने गजब की शायरी लिखी है.
By Ayush Raj Dwivedi | March 3, 2025 3:24 PM
Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक फोटो लोगों को सबसे अधिक पसंद आ रहा है. इस फोटो में एक व्यक्ति अपने दुकान के आगे बोर्ड लगाया है जिसमें लिखी लाइन आप अगर आप पढ़ेंगे तो फैन हो जाएंगे. कई बार आप ट्रकों के पीछे लिखी लाइन पसंद आई होगी. अगर आप सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते होंगे तो अक्सर नई फ़ीड में कुछ खास पोस्ट आपको दिखती होंगी. कई जगह मोटिवेशनल लाइन आपको पढ़ने को मिलेगी तो कई जगह प्यार भरी बातें. इस बार एक ठेला पर दो लाइन लिखी हुई वायरल हो रहगी है.
आप भी देखें पोस्ट
आपने जो अभी पोस्ट देखा वो इंस्टाग्राम पर being.relateble नाम के आइडी से पोस्ट किया गया है. कई लोगों को इस पोस्ट को देखर हंसी आई तो कई लोग हैरान रह गए. उस पर लिखा है, ‘लगाकर दिल में आग तुमने ये खेल खेला है, कोई पूछे तो बता दे कि ये दीपक का ठेला है.’ उसके नीचे ‘टिक्की मटर खस्ता’ लिखा हुआ है.