इस वीडियो में अरशद ने बस्ती वालों पर आरोप लगाया कि वे उसके परिवार को परेशान कर रहे थे और इसी वजह से उसने हत्या की. हालांकि, अरशद ने खुद ही पुलिस स्टेशन जाकर अपराध कबूल किया है. अरशद के पिता, बदर, अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि अरशद और उसके पिता ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, लेकिन बदर फरार है और पुलिस उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. आश्चर्यजनक बात यह है कि बदर अपना मोबाइल फोन भी नहीं लेकर भागा है.
इसे भी पढ़ें: नाग की मौत पर विलाप करती नागिन, देखें वीडियो
पुलिस के अनुसार, अरशद ने हत्या के बाद जो वीडियो रिकॉर्ड किया, उसमें उसने मोहल्ले के लोगों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. लेकिन जब जांच की गई, तो पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था. अरशद और उसके पिता का मोहल्ले के लोगों से कोई संबंध नहीं था और न ही उनके साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न हुआ था. इसके अतिरिक्त, पुलिस को यह भी संदेह है कि अरशद ने हत्या को अंजाम देने में किसी और की मदद ली हो सकती है, इसलिए मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है.
इस घटना में लखनऊ के एक होटल से चार बेटियों और उनकी मां की लाशें मिली थीं. जिनमें से दो बेटियां नाबालिग थीं, जबकि बाकी दो की उम्र 18 और 19 वर्ष थी. शवों के कलाई और गर्दन पर धारदार हथियारों के निशान मिले हैं. पुलिस ने हत्या के इस मामले में बेटे अरशद को हिरासत में लिया है और उसकी पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती जांच से पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: एंबुलेंस के झटके से विधवा से सुहागन बन गई महिला