Home Badi Khabar चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन और 9 साल की सौम्या बजा रही थी पियानो

चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन और 9 साल की सौम्या बजा रही थी पियानो

0
चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन और 9 साल की सौम्या बजा रही थी पियानो

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बहुत ही चौकाने वाली खबर सामने आयी है. खबर है कि ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित एक बच्ची अपने ऑपरेश के दौरान मजे में पियानो बजा रही थी. बच्ची केवल 9 साल की है. उसने कोई एक-दो मिनट पियानो नहीं बजाया, बल्कि पूरे 6 घंटे, जबतक की डॉक्टरों ने ऑपरेशन सफलता पूर्वक खत्म नहीं कर लिया.

यह संभव हो पाया बिड़ला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम और नयी ऑपरेशन पद्धति अवेक क्रेनियोटोमी की वजह से. दरअसल ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल में 9 वर्षीय सौम्या का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन नयी ऑपरेशन पद्धति अवेक क्रेनियोटोमी से किया गया. डॉक्टरों ने सौम्या को बिना बेहोश किये उसके सिर का ट्यूमर निकाल दिया. सौम्या को इस दौरान कोई तकलीफ भी नहीं हुई.

सौम्या ने खुद बताया कि वो ऑपरेशन के दौरान होश में थी और कम से कम 6 घंटे पियानो बजाया. सौम्या ने बताया, अब वो बेहतर महसूस कर रही है.

डॉ अभिषेक चौहान और उनकी टीम ने कर दिखाया कमाल

मालूम हो ब्रेन ट्यूमर होने के कारण बानमोर की रहने वाली सौम्या दो साल से इस बीमारी से ग्रसित थी. उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे. सौम्या के परिजन ऑपरेशन के लिए बीआईएमआर के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ अभिषेक चौहान से मुलाकात की. फिर डॉ चौहान और उनकी टीम ने अवेक क्रेनियोटोमी के जरिये खोपड़ी की हड्डी में छेद कर ट्यूमर को सफलता पूर्वक बाहर निकाल दिया. ऑपरेशन के दौरान सौम्या पूरी तरह होश में थी और पियानो बजाती रही. बच्ची को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version