MP Bus Accident: इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में गिरी, 13 की मौत, मृतकों को 10-10 लाख का मुआवजा

MP Bus Accident: बस के नदी में गिरने की खबर जैसे ही सामने आयी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गयी. नदी से अबतक 13 शव बाहर निकाले गये हैं. जबकि बताया जा रहा है कि कुछ लोग नदी की तेज धार में बह गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 1:59 PM
an image

मध्यप्रदेश से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में गिर गयी. जिसमें अबतक 13 लोगों की मौत हो गयी. 13 शव का नदी से निकाला गया है. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार बस में 55 यात्री सवार थे.

मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी महाराष्ट्र सरकार

मध्य प्रदेश बस दुर्घाटना में महाराष्ट्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नर्मदा नदी में MSRTC बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.

मध्य प्रदेश बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख

मध्य प्रदेश में धार बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया. पीएम ने ट्वीट किया और कहा, बचाव का काम चल रहा है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना की जांच का आदेश दिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं. उन्होंने हादसे पर दुखप जताते हुए कहा, संकट की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा, अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं, बचाव कार्य जारी है. मेरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से चर्चा हुई और उप मुख्यमंत्री से भी चर्चा हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार हर संभव व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जताया दुख

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा, मैं धार कलेक्टर और महाराष्ट्र एसटी अधिकारियों के संपर्क में हूं. वे घायल यात्रियों को बचाव अभियान, चिकित्सा सहायता और उपचार का समन्वय कर रहे हैं.

रेश्क्यू ऑपरेशन जारी

बस के नदी में गिरने की खबर जैसे ही सामने आयी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गयी. नदी से अबतक 13 शव बाहर निकाले गये हैं. जबकि बताया जा रहा है कि कुछ लोग नदी की तेज धार में बह गये हैं. ऐसी भी खबर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. लापता लोगों की तलाश अब भी की जा रही है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली हादसे की जानकारी

मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस धार जिले के खलघाट संजय पूल से गिर गयी. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 15 लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि बस कैसे नदी में गिरी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version