मध्य प्रदेश को मिलेगा नया चेहरा? सीएम पद की रेस में ये नाम आगे

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां ओबीसी की आबादी करीब 48 फीसदी है. प्रदेश में बीजेपी ने दमदार वापसी की है जिसके बाद मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो चुकी है जिसके बाद सबकी नजर मध्य प्रदेश पर टिकी हुई है.

By Amitabh Kumar | April 24, 2024 1:30 PM
an image

पिछले दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें से तीन राज्यों में बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी दी और सरकार बनाने में सफल रही. इसके बाद तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी है. इन तीनों राज्यों में से एक राज्य छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो चुकी है. जी हां…छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की अहम बैठक हुई जिसमें विष्णुदेव साय को प्रदेश का सीएम बनाने पर सहमति बनी. इसके बाद अब सबके मन में सवाल उठ रहा है कि क्या किसी नये फेस को बीजेपी शेष बचे दोनों राज्यों में प्रदेश की कमान सौंपेगी. इस बीच एक बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है. खबरों की मानें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक सोमवार को विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक करने वाले हैं.

Also Read: मध्य प्रदेश को मिलेगा नया चेहरा? छत्तीसगढ़ के बाद सबकी नजर एमपी पर, सीएम पद की रेस में ये नाम आगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version