Bhopal : छात्राओं को शिकार बना दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी का हुआ एनकाउंटर!
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में गिरोह बनाकर एक धर्म विशेष की महिलाओं को टारगेट बनाने वाले आरोपी का पुलिस बल द्वारा एंकाउंटर कर दिया गया है. व्यक्ति पर आरोप था कि वह लड़कियों को फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था, फिर उसका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था.
By Neha Kumari | May 3, 2025 8:56 AM
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गिरोह बना कर एक विशेष धर्म समुदाय की महिलाओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में आरोपी फरहान का एनकाउंटर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर ले जाया जा रहा था. तभी आरोपी टॉयलेट का बहाना बनाता है. पुलिस अधिकारी जैसे ही गाड़ी रोककर उसे नीचे उतारते हैं, वह पुलिस की बंदूक छिन भागने की कोशिश करता है. इसी छीना झपटी के बीच पुलिस के हाथों की बंदूक चल जाती है. बंदूक की गोली सीधा जाकर आरोपी के पैरों में लगती है. पुलिस बल तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल हमीदिया में भर्ती करवाते हैं. जहां डॉक्टर आरोपी को मृत घोषित कर देते हैं.
कैसे हुई यह घटना?
भोपाल की डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फरहान को जब अशोका गार्डन पुलिस स्टेशन की एक टीम बिलकिसगंज गांव लेकर जा रही थी तभी यह घटना हुई. शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे जब फरहान रातीबड़ के इलाके में पहुंचा, उसने सबसे पहले टॉयलेट का बहाना बनाकर गाड़ी रोकने की अपील की. पुलिस अधिकारी ने गाड़ी रोकी और उसके साथ एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को निगरानी के लिए भेजा. रास्ते में चलते समय आरोपी ने सब-इंस्पेक्टर के हाथों की बंदूक छिनने की कोशिश की. इसी दौरान बंदूक चल गई और गोली जाकर आरोपी के पैरों में लगी.
आरोपी कैसे बनाता था मासूम लड़कियों को शिकार?
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कॉलेज में पढ़ने वाले एक धर्म विशेष के लड़कों का एक गिरोह बनाया था. यह ग्रुप सिर्फ एक अन्य धर्म विशेष की लड़कियों को टारगेट बनाता था. पहले वह लड़की से दोस्ती कर बातचीत बढ़ाते, फिर आगे वह उनके साथ प्रेम संबंध बनाते. इसके बाद वह लड़कियों को नशीले पदार्थों की लत लगवाते और उनके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाते थे. आगे वह इन वीडियो का सहारा लेकर लड़कियों को ब्लैकमेल करते और उन्हें दूसरी लड़कियों से दोस्ती करवाने के लिए उन पर दबाव डालते थे.
आरोप स्वीकार करते हुए आरोपी ने कहा ‘कोई अफसोस नहीं है’
फरहान पर कुल 5 लव जिहाद के मामले दर्ज थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि फरहान ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया था. उसने पुलिस से कहा था कि उसे किसी भी तरह का कोई पछतावा नहीं है. उसके मुताबिक उसने सवाब का काम किया है.