Dengue Cases in Gwalior मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बाद भी जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस सीजन की बात करें तो एमपी के इस जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या बारह सौ के करीब पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर सीएमओ डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि जिले में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ने से कुछ अस्पतालों में बिस्तरों की कमी हो गई है. डॉ मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर जिले में अब तक डेंगू के कुल 1165 मामले सामने आए हैं. खास बात यह है कि इनमें से 60 फीसदी बच्चे हैं.
Madhya Pradesh: Increase in number of dengue cases in Gwalior lead to a scarcity of beds in some hospitals. Visuals from District Hospital, Morar
— ANI (@ANI) October 26, 2021
CMO Gwalior, Dr Manish Sharma says, "A total of 1165 cases of dengue have been reported in Gwalior so far, 60% of them are children." pic.twitter.com/tWAHuLOqpO
वहीं, मुरार अस्पलात के प्रभारी डॉ आलोक पुरोहित ने कहा कि हम अपने पास मौजूद सभी बिस्तरों का उपयोग कर रहे हैं. इस वार्ड में हमारे पास तेरह बेड हैं. यदि बाल रोगियों की संख्या बढ़ती है, तो हमारे पास एक बिस्तर पर दो मरीजों को एक साथ समायोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने दो गंभीर बच्चों को आईसीयू में भर्ती कराया है. हमारे पास मेडिसिन विभाग में भी कई मरीज हैं.
बता दें कि डेंगू का लार्वा अधिकांश घर में जमा पानी में पनपता है. एडीज मच्छर तीन फीट तक की ऊंचाई तक उड़ सकता है. बच्चों की त्वचा नर्म होती है, इसलिए डेंगू मच्छर उन्हें आसानी से डंक मार देता है. यदि बच्चे को बुखार आए तो तत्काल डाक्टर से परामर्श लें और बच्चों को खाने में तरल पदार्थ का सेवन कराएं. यदि उल्टी, दस्त, कपकपी, हाथ-पैर ठंडे होने की शिकायत आए तो अस्पताल में भर्ती करें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी