MP School Reopening मध्य प्रदेश में सभी स्कूलों में 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि, स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कक्षाओं को प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया है. बैठक में 1 सितंबर से 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के बारे में सितंबर के पहले सप्ताह के निर्णय लिए जाने की बात सामने आ रही है.
प्रदेश के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में आगामी 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाओं को प्रारंभ किया जाएगा ।
— School Education Department, MP (@schooledump) August 27, 2021
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में कक्षाओं के संचालन प्रारंभ करने के संबंध में संपन्न हुई बैठक। pic.twitter.com/mVp5I97NBL
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज फिर से खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब तक कई राज्यों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ स्कूल-कॉलेज खोल दिए हैं. वहीं, कई अन्य आने वाले दिनों में शिक्षण संस्थान फिर से खोलने की योजना बना रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने भी 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. एमपी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
इससे पहले पीटीआई से बातचीत में मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि वह इस महीने के अंत तक कक्षा 6 से 8 के लिए को फिर से खोलने की योजना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंजूरी लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले हम सप्ताह के विशिष्ट दिनों में सीमित छात्रों के साथ मिडिल स्कूलों को फिर से खोलने की योजना पर विचार कर रहे हैं. उसके बाद हम प्राइमरी स्कूलों यानि कक्षा 1 से 5 के लिए सुरक्षा उपायों के साथ कक्षाएं फिर से शुरू करने के बारे में सोचेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी