Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. पवित्र संगम में डुबकी लगाने के मामले में श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 25, 2025 4:07 PM
an image

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुंच रही है. 10 दिन में अबतक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर दी है. योगी ने लिखा, इस सदी का पहला महाकुंभ 13 जनवरी से प्रयागराज की पावन धरती पर शुरू हो गया है. पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है.

शुक्रवार को 58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार 24 जनवरी को 58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. इसकी जानकारी योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने दी. एक्स पर लिखा, “ठंड के बावजूद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की एक बड़ी भीड़ त्रिवेणी संगम पर उमड़ी. इसके अलावा, 29 जनवरी को आने वाली मौनी अमावस्या के लिए भी प्रशासन तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है.”

यह भी पढ़ें: वायरल स्टार मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, जानें कारण

विदेश से भी पवित्र स्नान करने पहुंचते हैं श्रद्धालु

महाकुंभ में केवल देश भर से श्रद्धालु नहीं पहुंचते हैं, बल्कि विदेश से भी लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने आते हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में विदेशी प्रयागराज पहुंचे हैं. दुनिया भर से आने वाले पर्यटक जब कुंभ में एक साथ विभिन्न भाषाओं, जीवन शैली और परंपराओं को साथ एक जगह पर देखते हैं, तो आश्चर्यचकित रह जाते हैं.

हर 12 साल में आयोजित होता है महाकुंभ

महाकुंभ हर 12 साल बाद आयोजित किया जाता है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इस बार का कुंभ और भी खास इसलिए है क्योंकि 144 साल के बाद महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस बार सरकार ने जो अनुमान लगाया है कि 26 फरवरी तक करीब 45 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम के जल से स्नान करने वाले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version