कुंभ में चोरी हुआ पर्स तो, एक व्यक्ति ने उठाया ऐसा कदम की ताली बजाने लगेंगे आप

Mahakumbh 2025 Inspiring Story: महाकुंभ से इस बार एक से बढ़कर एक रोचक तस्वीरे और कहानी सामने आ रही है. एक ऐसी ही कहानी वृंदावन से आए व्यक्ति की है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 19, 2025 1:42 PM
an image

Mahakumbh 2025 Inspiring Story: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो पहले तो दुखद था, लेकिन बाद में उनके लिए एक नई राह बन गई. वृंदावन से आए इस भक्त का पर्स महाकुंभ के दौरान चोरी हो गया. पर्स में कुछ पैसे और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिनके खोने से वह काफी परेशान हो गया था. सोचने लगे कि अब वे वापस गांव कैसे जाएंगे और कैसे अपना गुजारा करेंगे.

पर्स खोया तो चाय की शुरू कर दी बिजनेस

वृंदावन से आए उस व्यक्ति ने निराश होने के बजाय एक साहसिक कदम उठाया. पर्स खोने के बाद उन्होंने चाय बेचना शुरू किया. शुरुआत में यह काम चुनौतीपूर्ण था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने स्टॉल पर चाय बेचना शुरू किया और अब वह प्रतिदिन 2 से 3 हजार रुपये कमा रहे हैं. चाय बेचते-बेचते उन्होंने अब तक 50 हजार रुपये कमा लिए हैं.

इस घटना ने उनके जीवन में एक सकारात्मक मोड़ ला दिया. अब वे न केवल अपने काम से खुश हैं, बल्कि अपने परिवार का भरण-पोषण भी अच्छे से कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले जब पर्स चोरी हुआ, तो वह बहुत निराश हुए थे, लेकिन अब उन्हें अपने काम में संतुष्टि मिल रही है.

कुछ दिनों पहले दातुन वाले की हुई थी खूब चर्चा

एक वायरल वीडियो में एक आदमी एक लड़के से पूछता है कि क्या वह दातुन बेचता है. लड़का जवाब देता है कि वह नीम का दातुन बेचता है. फिर आदमी सवाल करता है कि उसकी कमाई कितनी है. लड़का बताता है कि वह 30 से 40 हजार रुपये कमा चुका है और यह उसका पांचवां दिन है. कुछ दिनों में उसकी कमाई रात के समय 9 से 10 हजार तक भी हो जाती है, और कभी-कभी 5 या 6 हजार भी. लड़का कहता है कि जितना ज्यादा दौड़-भाग करेंगे, उतना ज्यादा पैसा मिलेगा जब आदमी पूछता है कि उसकी मदद किसने की, तो लड़का बताता है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे यह सलाह दी थी कि कोई पैसा इंवेस्ट न करे, बल्कि फ्री में सामान लेकर काम करे. उसी की वजह से वह आज इतना पैसा कमा पा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version