Mahakumbh Stampede: कल देर रात प्रयागराज संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी साझा की है. प्रशासन के अनुसार भगदड़ के बाद 90 लोगों को अस्पताल लाया गया था. जिसमे से 30 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है जबकि 60 लोग घायल हैं. मारे गए 30 लोगों में से 25 लोगों की अब तक पहचान हो पाई है. जिनमें से चार कर्नाटक के और एक गुजरात का रहने वाला था. अन्य पांच श्रद्धालुओं की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उनकी पहचान का काम जारी है. डीआईजी ने यह जानकारी दी कि इस घटना के दौरान वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था और सभी श्रद्धालु समान रूप से स्नान करने पहुंचे थे। इस दुखद घटना के बाद प्रशासन ने घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (1920) जारी किया है, ताकि लोग हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें और घायल व्यक्तियों को तत्काल सहायता मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें

