Maharashtra Cabinet Expansion : एकनाथ शिंदे को झटका! गृह मंत्रालय मिलने पर शिवसेना नेता ने दे दिया बड़ा बयान
Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद अब विभागों को लेकर खींचतान देखने को मिल सकती है. जानें शिवसेना नेता उदय सामंत ने क्या कहा?
By Amitabh Kumar | December 7, 2024 10:46 AM
Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के 13 दिन के बाद महायुति गठबंधन ने सरकार बनाई. मंत्री पद को लेकर 10 दिन से भी ज्यादा समय तक खींचतान देखने को मिली. 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि एकनाथ शिंदे, अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री की. इसके बाद भी मामला फंसता नजर आ रहा है. गृह मंत्रालय को लेकर किचकिच हो सकता है. इस बीच शिवसेना नेता उदय सामंत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,”किसको मंत्री बनाया जाए या नहीं, यह वास्तव में मुख्यमंत्री का फैसला है. सीएम दोनों डिप्टी सीएम के साथ बैठेंगे और इस पर फैसला लेंगे. किसने कहा कि हमें गृह मंत्रालय चाहिए? सीएम और डिप्टी सीएम विभागों पर फैसला करेंगे.”
शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा, ” 15 दिन पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जो 288 विधायक चुनकर आए थे. इनका शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को विधान भवन में हो रहा है. ये 3 दिन का सत्र है और मुझे लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी इसी में होने वाला है. तीनों नेता बैठकर तय करेंगे कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा?”
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena leader Uday Samant says, "Who is to be made a minister or not is actually the call of the Chief Minister. CM will sit with both DCMs and make a decision on that…Who has said that we want Home Ministry? CM and DCMs will decide on the portfolios…" https://t.co/dssxhkZgeSpic.twitter.com/kR0fzlCPK3
बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबकर ने शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली. 70 साल के कोलंबकर 9 बार से विधायक चुने जा रहे हैं. वे इस नई विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. शनिवार से विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. प्रोटेम स्पीकर 288 विधायकों को सदन में शपथ दिलाने वाले हैं. इसके बाद 9 दिसंबर को 15वीं विधानसभा के लिए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.