महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने पर जोर दिया

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर विशेष जोर दिया.एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ठाणे में राज्य के शीर्ष अधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई और उन्होंने जिले में कोविड-19 के हालात के साथ ही वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे उपायों की समीक्षा की .

By Agency | June 12, 2020 7:40 PM
an image

ठाणे : महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर विशेष जोर दिया.एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ठाणे में राज्य के शीर्ष अधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई और उन्होंने जिले में कोविड-19 के हालात के साथ ही वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे उपायों की समीक्षा की .

बैठक में मेहता ने जिले के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता और पृथक-वास की सुविधाओं की सराहना की.बयान के मुताबिक, बैठक के दौरान मेहता ने मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया और अधिकारियों से जिले में कोविड-19 के मामलों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए ठाणे नगर निगम की तैयारियों का भी जायजा लिया.बयान के मुताबिक, मेहता ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार की कड़ी को तभी तोड़ा जा सकता है, जब हर संक्रमित के संपर्क में आए कम से कम 20 लोगों का पता लगाया जाए.समीक्षा बैठक के बाद, मुख्य सचिव ने एमएमआरडीए और एमसीएचआई के सहयोग से स्थापित किए जा रहे 1,000 बिस्तर वाले अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version