Home Badi Khabar Maharashtra Corona New Cases : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, बंद हो सकते हैं धार्मिक स्थल, ट्रेन सेवा पर लग सकता है प्रतिबंध

Maharashtra Corona New Cases : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, बंद हो सकते हैं धार्मिक स्थल, ट्रेन सेवा पर लग सकता है प्रतिबंध

0
Maharashtra Corona New Cases : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, बंद हो सकते हैं धार्मिक स्थल, ट्रेन सेवा पर लग सकता है प्रतिबंध
Srinagar: A health worker takes a sample from a woman for COVID-19 test, as coronavirus cases spike across the country, in Srinagar, Wednesday, March 31, 2021. 359 cases of COVID-19 were reported during the past 24 hours, highest single-day spike so far this year.(PTI Photo/S. Irfan)(PTI03_31_2021_000061A)

Maharashtra Corona New Cases : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार की बात करें तो सूबे में 43,183 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 28,56,163 तक पहुंच गई है. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सूबे में संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गयी. इस तरह , पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं.

इससे पहले 28 मार्च को संक्रमण के सबसे ज्यादा 40,414 मामले आए थे. संक्रमण से 249 मौतों में से पिछले 48 घंटे में 140 लोगों की मौत हुई जबकि 109 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई. मुंबई में संक्रमण के 8646 नए मामले आए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या 4,23,360 हो गयी है. संक्रमण से मुंबई में 18 और मरीजों की मौत हो गयी. पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से एक दिन में मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है. शहर में अब तक 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में संक्रमण के 6,923 मामले आए थे. वहीं पिछले साल पांच दिसंबर को महानगर में 18 लोगों की मौत हुई थी.

इन सेवाओं पर लग सकती है रोक

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ताजा कोरोना लहर पर अंकुश लगाने के लिए शहर में नए कोविड -19 प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है. होटलों को बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत पर काम करने के लिए कहा जा सकता है और धार्मिक स्थान पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. आगे मेयर ने यह भी कहा कि मूवी थिएटर और मॉल भी बंद हो सकते हैं क्योंकि लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. ट्रेन यात्रा पहले की तरह केवल आवश्यक सेवा कर्मचारियों तक ही सीमित रह सकती है. वहीं निजी कार्यालयों को दो शिफ्टों में काम करने के लिए कहा जा सकता है.

नागपुर में कोविड-19 के 3,630 नए मामले आए

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में गुरुवार को 3,630 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 60 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए मामले आने के साथ ही नागपुर में अबतक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 2,29,668 तक पहुंच गई है जिनमें से 5,158 लोगों की मौत हो चुकी है. कार्यालय के मुताबिक मृतकों में 3,283 नागपुर शहर के हैं जबकि 1,875 मृतक जिले के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले थे.

Also Read: LIVE : कम नहीं हो रहा है कोरोना का कहर : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81,466 नये मामले, 469 की मौत


औरंगाबाद में कोरोना के 1542 नए मामले

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 1542 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि महामारी से 19 लोगों की मौत हो गई. दर्ज नए मामले और संक्रमण से हुई मौत के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 82,679 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 1670 हो गया है. नए मामलों में 1090 रोगी औरंगाबाद शहर से हैं, जबकि 452 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। उन्होंने कहा कि 65,438 रोगी अभी तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15,571 है.

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 3,171 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,171 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,19,011 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,469 हो गई. ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 2.03 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,81,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 88.29 प्रतिशत है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version