Maharashtra Elections 2024 : कृषि ऋण माफी, 25 लाख रोजगार सृजन, जानें बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ की खास बातें

Maharashtra Elections 2024 : अमित शाह ने बीजेपी का 'संकल्प पत्र' जारी किया. जानें इसकी खास बातें

By Amitabh Kumar | November 10, 2024 11:05 AM
feature

Maharashtra Elections 2024 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. प्रदेश में 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं.

बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ की खास बातें

  1. कृषि ऋण माफी.
  2. लड़की बहन योजना की सीमा बढ़ाकर 2100 रुपये की जाएगी.
  3. कपास और सोयाबीन किसानों का जिक्र ‘संकल्प पत्र’ में किया गया है.
  4. वृद्ध पेंशन योजना – सीमा 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये की जाएगी.
  5. 25 लाख रोजगार सृजन
  6. किसानों के लिए भावांतर योजना लागू करने की भी घोषणा

Read Also : Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में नहीं चलेगा ये, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर अजित पवार ने कहा

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए बीजेपी का चुनाव घोषणापत्र विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र बनाने की रूपरेखा है.

महा विकास आघाडी पर अमित शाह ने कसा तंज

अमित शाह ने घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाता है. विपक्षी महा विकास आघाडी के वादे तुष्टीकरण को बढ़ावा देते हैं. कांग्रेस ने अपने शासन वाले राज्यों में चुनाव पूर्व वादों को पूरा नहीं किया, महा विकास आघाडी की कोई विश्वसनीयता नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version