Maharashtra Elections 2024 : कृषि ऋण माफी, 25 लाख रोजगार सृजन, जानें बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ की खास बातें
Maharashtra Elections 2024 : अमित शाह ने बीजेपी का 'संकल्प पत्र' जारी किया. जानें इसकी खास बातें
By Amitabh Kumar | November 10, 2024 11:05 AM
Maharashtra Elections 2024 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. प्रदेश में 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं.
Deputy CM Devendra Fadnavis, state BJP chief Chandrashekhar Bawankule, Mumbai BJP chief Ashish Shelar, Union Minister Piyush Goyal and other leaders of the… pic.twitter.com/F6pXK2eDQH
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए बीजेपी का चुनाव घोषणापत्र विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र बनाने की रूपरेखा है.
महा विकास आघाडी पर अमित शाह ने कसा तंज
अमित शाह ने घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाता है. विपक्षी महा विकास आघाडी के वादे तुष्टीकरण को बढ़ावा देते हैं. कांग्रेस ने अपने शासन वाले राज्यों में चुनाव पूर्व वादों को पूरा नहीं किया, महा विकास आघाडी की कोई विश्वसनीयता नहीं है.