महाराष्ट्र: किशोरी ने की खुदकुशी, ‘सुसाइड नोट’ में पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप

सुसाइड नोट में किशोरी ने अपने पिता को कड़ी सजा देने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है. महाराष्ट्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना पर पुलिस ने जानें क्या कहा

By Agency | March 3, 2023 12:13 PM
an image

महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक ऐसी खबर आ रही जो मानवता को शर्मसार करने वाली है. जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार वसई तालुका में 14 वर्षीय एक किशोरी ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद हुआ, जिसमें किशोरी ने अपने पिता पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. अधिकारी के मुताबिक, किशोरी ने अपने पारिवारिक आवास पर तीन दिन पहले कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी और एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद हुआ था.

अधिकारी के अनुसार, किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया था और मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था. उन्होंने कहा कि किशोरी द्वारा कथित तौर पर लिखे गए सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने उसका यौन शोषण किया। किशोरी ने यह भी कहा कि उसने अपनी मां से इसकी शिकायत की थी, लेकिन वह इस मामले में कोई कदम उठाने में नाकाम रही.”

Also Read: गढ़वा में मदरसे के मौलवी पर लगा नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुसाइड नोट में किशोरी ने अपने पिता को कड़ी सजा देने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version