LPG Yojana: इस राज्य में महिलाओं को साल में तीन LPG गैस सिलेंडर के मिलेंगे पैसे

LPG Gas Yojana: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार जनता को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

By ArbindKumar Mishra | July 14, 2024 7:28 PM
an image

LPG Gas Yojana: बारामती में एनसीपी जन सम्मान रैली के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, हम लाडली बहन योजना पर ही नहीं रुके हैं. इसके अलावा हम अपनी सभी बहनों, माताओं और बेटियों को एक साल के लिए तीन एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए पैसे भी देंगे. वे सभी लोग जो प्रति वर्ष 2.5 लाख रुपये से कम कमाते हैं, वे इसके लिए पात्र हैं. उन्होंने कहा, राज्य में लाडली बहन योजनाओं के माध्यम से हमारी बहनों, माताओं और बेटियों को 46000 करोड़ रुपये मिलेंगे. हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है.

मराठा आरक्षण पर क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे

मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, जैसा कि हमने कहा, ओबीसी या किसी अन्य समुदाय को वंचित किए बिना मराठा समुदाय को 10% आरक्षण दिया गया था. अब यह मामला अदालत में है, कई लोग कोशिश कर रहे हैं लेकिन अदालत ने उन्हें स्थगन नहीं दिया है. दिए गए आरक्षण के अनुसार भर्तियां भी हो रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version