Maharashtra Fire: सोलापुर में फैक्टरी में भीषण आग, 8 की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई. जिसमें 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. मृतकों के परिजन और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की.

By ArbindKumar Mishra | May 18, 2025 9:34 PM
an image

Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में रविवार को दोपहर 3:45 बजे आग लग गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में फैक्टरी मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके डेढ़ वर्षीय पोते सहित परिवार के तीन सदस्य और चार श्रमिक शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने मुआवजे की घोषणा की. पीएम ने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका

फैक्ट्री में आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है. आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को इसकी लपटों पर काबू पाने में पांच से छह घंटे का वक्त लगा. घटनास्थल पर अग्निशमन कार्य जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version