महाराष्ट्र में अपने सहयोगी कांग्रेस को कमजोर कर रही है शिवसेना! उर्मिला मातोंडकर CM उद्धव की टीम में

Maharashtra News : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कांग्रेस को छोड़ कर शिवसेना (Shiv Sena) का दामन थाम लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2020 2:37 PM
an image

Maharashtra News : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कांग्रेस को छोड़ कर शिवसेना (Shiv Sena) का दामन थाम लिया है. मंगलवार को शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला मातोंडकर पार्टी में शामिल हुईं. इससे पहले वह कांग्रेस की नेता थीं और उन्होंने पार्टी के टिकट पर  2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की महा विकास अघाडी सरकार है.

बता दें कि इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पुष्टि कर दी थी कि मातोंडरकर शिवसेना ज्वाइन करने वाली हैं. राउत ने संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा, हो सकता है मातोंडर मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन करें.

Also Read: Corona Vaccine: वॉलंटियर के वैक्‍सीन से हुए साइड इफेक्ट के आरोपों पर सीरम की सफाई, कोविशील्ड वैक्सीन पर कही ये बड़ी बात

मामलू हो कि उर्मीला ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेसी की टिकट से लड़ा था. हालांकि मुंबई उत्तरी सीट से मातोंडकर को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हाल ही में पाकिस्तान वाले बयान को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री ने कंगना रनौत की आलोचना की थी

बता दें कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की तेज तर्रार नेताओं में शुमार प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी को छोड़ शिवसेना में शामिल हो गयी थीं. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अभद्र व्यवहार और उनके खिलाफ पार्टी की ओर से उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर प्रियंका चतुर्वेदी ने हाथ से रिश्ता तोड़ दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version