Maharashtra Politics: शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनावों के लिए INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन या महा विकास आघाडी (MVA) जैसी व्यवस्था की आवश्यकता नहीं है.
शिवसेना (UBT) और MNS साथ मिलकर लड़ेंगे निकाय चुनाव
संजय राउत ने कहा, जनता का दबाव बढ़ रहा है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) आगामी स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ें. उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि चुनावों की घोषणा अभी बाकी है, इसलिए हम उचित समय पर निर्णय लेंगे.’’ राउत ने कहा, ‘‘मैंने यह नहीं कहा कि शिवसेना और मनसे मिलकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने कहा कि जनता की ओर से शिवसेना और मनसे पर स्थानीय निकाय चुनाव साथ मिलकर लड़ने का दबाव और मांग है.’’
निकाय चुनावों के लिए ऐसे गठबंधनों की कोई आवश्यकता नहीं : संजय
संजय राउत ने कहा, ‘‘एमवीए को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों और ‘इंडिया’ गठबंधन को लोकसभा चुनावों के लिए बनाया गया था. निकाय चुनावों के लिए ऐसे गठबंधनों की कोई आवश्यकता नहीं है.’’ देश भर के लगभग 24 दल ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं जबकि MVA में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SP) शामिल हैं.
साल के आखिर में हो सकता है निकाय चुनाव
बृहन्मुंबई महानगरपालिका समेत महाराष्ट्र नगर निकायों के चुनाव इस साल के आखिर में होने की संभावना है. बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना का लगभग दो दशकों तक बीएमसी पर नियंत्रण रहा. शिवसेना 2022 में विभाजित हो गई थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी