अखिलेश यादव ने अबू आजमी के निलंबन पर उठाए सवाल बोले- “सच्चाई पर वो लगाम नहीं लगा सकते”

Akhilesh Yadav: औरंगजेब विवाद को लेकर अखिलेश यादव का बयान आया सामने. सपा विधायक अबू आजमी का किया बचाव.

By Ayush Raj Dwivedi | March 5, 2025 3:32 PM
an image

Akhilesh Yadav: महाराष्ट्र में दिए अबू आजमी के बयान ने अब यूपी की सियासत में बवाल मचा दिया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में इस मामले को उठाया है. फिलहाल अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेन्ड कर दिया गया है. इस मामले पर सपा विधायक अबू आज़मी ने कहा, “सदन चलता रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए मैंने अपना बयान वापस लेने की बात कही थी. मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा. फिर भी विवाद हो रहा है और सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि सदन चलता रहे और बजट सत्र के दौरान कुछ काम हो जाए. मैंने सदन में नहीं, बल्कि विधानसभा के बाहर दिया गया अपना बयान वापस लिया.

आजमी ने औरंगजेब पर क्या दिया था बयान?

सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक पहुंच गयी थी. मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आजमी ने दावा किया था, “हमारा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के समय) सोने की चिड़िया कहा जाता था.”

औरंगजेब पर बयान देने के बाद अबू आजमी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “यदि निलंबन का आधार विचारधारा से प्रभावित होने लगे तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा? हमारे विधायक हों या सांसद, उनकी निर्भीकता बेजोड़ है. अगर कुछ लोग सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से उन पर लगाम लग जाएगी तो यह उनकी नकारात्मक सोच का बचकानापन है…”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. देश को थी जरूरत तो शमी ने नहीं रखा रोजा, ट्रोलर्स ने कहा- कैसे मुसलमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version