कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, रेस में दिग्विजय सिंह और पी चिदंबरम आगे

नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के एक दिन पहले बड़े ही नाटकीय तरीके से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने नाम का ऐलान किया.

By KumarVishwat Sen | October 1, 2022 7:04 PM
an image

नई दिल्ली : कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे का राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने के बाद इसकी रेस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम शामिल हैं. बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार 30 सितंबर को समाप्त हो गई है.

नाटकीय ढंग से खड़गे ने दाखिल किया नामांकन

बता दें कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के एक दिन पहले बड़े ही नाटकीय तरीके से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने नाम का ऐलान किया. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा यह भी जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे पर गांधी परिवार का हाथ है और वे भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की तरह गांधी परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलने वाला अध्यक्ष बनकर रह जाएंगे.

खड़गे ने क्यों दिया इस्तीफा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह कदम अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद उठाया. करीब 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. उन्होंने यह कदम मई में उदयपुर में आयोजित ‘चिंतन शिविर’ में तय ‘ एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के अनुरूप उठाया है. सूत्रों ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार रात अपना इस्तीफा सौंपा.

Also Read: Congress President Election:कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री, जानें सियासी सफर
दिग्विजय-चिदंबरम रेस में

पार्टी के सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, माना यह जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदबंरम और दिग्विजय सिंह राजसभा में नेता प्रतिपक्ष पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा. खड़गे कर्नाटक के दलित नेता है और इस पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version