Mamata Banerjee in Goa: ममता बनर्जी भाजपा को गोवा में ऐसे घेरेंगी! विजय सरदेसाई ने कही ये बात

Mamata Banerjee in Goa: अपने दौरे के तीसरे दिन भी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महंगाई से लोग त्रस्‍त हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 12:45 PM
an image

Mamata Banerjee in Goa: क्या पश्‍चिम बंगाल के बाद गोवा में टीएमसी अपनी जड़ें जमाने में कामयाब होगी. दरअसल ये सवाल मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के गोवा दौरे के बाद सबके मन में आने लगी है. शनिवार को उन्होंने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सरदेसाई ने कहा कि मैं ममता बनर्जी के विचारों का समर्थन करता हूं. ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा था कि भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैंने ममता बनर्जी से आज मुलाकात की. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. हम आगे चलकर मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ें. इसपर हम विचार करेंगे. हम वोटों के बंटवारे से बचना चाहते हैं. यही वजह है कि क्षेत्रीय दल को चाहिए कि वो एक साथ भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आयें.

Also Read: Mamata Banerjee in Goa: गोवा में भाजपा को घेरने के लिए ममता बनर्जी का खास प्‍लान, मंदिर जाने पर मचा बवाल

ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया हमला : इधर अपने दौरे के तीसरे दिन भी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महंगाई से लोग त्रस्‍त हैं. रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जीएसटी से कारोबार प्रभावित, निर्यात घटा लेकिन भाजपा इन मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते थे कि ‘अच्छे दिन’ लाएंगे लेकिन वे इस देश को खत्म कर रहे हैं.

टीएमसी की नजर गोवा विधानसभा पर : आपको बता दें कि ममता बनर्जी तीन दिवसीय गोवा दौरे पर हैं और टीएमसी अगले साल प्रस्तावित गोवा विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर सकतीं हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वह भाजपा शासित राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी.

Posted By : Amitabh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version