लोगों के बीच भ्रम फैला रहीं हैं ममता बनर्जी, बांग्लादेश भड़का, कह दी ये बड़ी बात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद बांग्लादेश भड़क गया है. जानें भारत को पत्र लिखकर बांग्लादेश ने क्या कहा
By Amitabh Kumar | July 25, 2024 7:48 AM
Bangladesh student Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद बांग्लादेश का रिएक्शन सामने आया है. बांग्लादेश के लोगों को शरण देने संबंधी ममता बनर्जी ने पिछले दिनों टिप्पणी की थी जिसके बाद ढाका ने राजनयिक माध्यमों से भारत को अपने विचार से अवगत कराया और नाराजगी जाहिर की. पड़ोसी देश की ओर से कहा गया है कि बंगाल की सीएम की टिप्पणियों से ‘भ्रम’ की स्थिति पैदा हो सकती है. इससे लोग गुमराह हो सकते हैं.
क्या कहा बांग्लादेश ने?
समाचारएजेंसी ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश’ ने एक खबर में कहा था कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक माध्यम से भारत सरकार से संपर्क किया है. बांग्लादेश की ओर से कहा गया कि ममता बनर्जी की टिप्पणी से लोगों के बीच भ्रम पैदा हो सकता है. विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि उनके साथ हमारे बेहद अच्छे संबंध रहे हैं. हमारे बीच गहरे संबंध जरूर हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियों से कुछ हद हम सहमत नहीं हैं. हमने इस मामले पर भारत सरकार को एक पत्र लिखा है.
पिछले दिनों कोलकाता में एक रैली में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर वह पड़ोसी देश से परेशान लोगों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी. यही नहीं उन्होंने ऐसे लोगों को शरण देने की बात भी कही. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर भी इसी तरह की टिप्पणियां शेयर की. इस पोस्ट पर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए.