युवराज सभरवाल ने खुफिया हेडक्वार्टर में लगाया था उपकरण
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को युवराज सभरवाल उर्फ यश को गिरफ्तार किया, जिसने लखबीर सिंह के निर्देश पर विस्फोटक उपकरण लगाया था. सभरवाल इस मामले में गिरफ्तार होने वाला आठवां आरोपी है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जोगेवाल गांव के बलजीत सिंह मल्ही (25) और फिरोजपुर के बुह गुजरां गांव के गुरबख्श सिंह उर्फ गोरा संधू के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
हैप्पी संघेरा के संपर्क में था मल्ही
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि जालंधर के अतिरिक्त महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस) नवजोत सिंह महल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया और गुरुबख्श सिंह के बयान पर उसके गांव से एक एके-56 राइफल के साथ दो मैगजीन, 90 कारतूस और दो गोली जब्त की. शुरुआती जांच से पता चला है कि मल्ही इटली के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संघेरा के संपर्क में था और संघेरा के निर्देश पर बलजीत सिंह ने जुलाई 2022 में सूडान गांव के मखु-लोहियां रोड से हथियारों की एक खेप उठाई थी. बाद में, उन्होंने गुरबख्श सिंह के स्वामित्व वाले खेतों में इस खेप को छुपा दिया.
जल्द ही हथियार भी किए जाएंगे जब्त
डीजीपी ने कहा कि यह भी पता चला है कि बलजीत सिंह कनाडा के लखबीर लांडा और अर्श दल्ला समेत विभिन्न गैंगस्टर के सीधे संपर्क में था. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और जल्द ही और हथियारों की बरामदगी की उम्मीद है. यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर गैंगस्टर के खिलाफ जंग तब तक जारी रहेगी जब तक पंजाब गैंगस्टर मुक्त राज्य के रूप में नहीं उभरता.
Also Read: Mohali Jhula Accident: महज कुछ सेकेंड… और देखते ही देखते अचानक गिर गया मोहाली का ये विशाल झूला, VIDEO
नवी आबादी फैजपुरा का रहने वाला है युवराज सभरवाल
यादव के मुताबिक युवराज सभरवाल नवी आबादी फैजपुरा का रहने वाला है और उसे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से गिरफ्तार किया गया था. यादव ने कहा कि सभरवाल पूर्व में हत्या के प्रयास, डकैती और लूटपाट सहित विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल रहा था. डीजीपी ने कहा कि सभरवाल के साथ पुलिस ने उसके दो सहयोगियों पवन कुमार उर्फ शिवा माची और साहिल उर्फ माची को भी गिरफ्तार किया है. दोनों अमृतसर में चामरांग रोड के निवासी हैं. इन दोनों के खिलाफ भी पहले से कई मामले दर्ज हैं.