Mandi Cloud Burst: बादल फटने की घटना पर मंडी सेंट्रल रेंज की DIG सौम्या सांबशिवन ने कहा, “सबसे दुखद बात यह है कि गोहर के इलाके में 9 लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है… मैं, SHO साहब और हमारी पूरी टीम जगह-जगह जाकर लोगों को रेस्क्यू करने का काम कर रही है. अभी की स्थिति ऐसी है कि कई जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आ रही है, जो मुख्य तौर पर मंडी और कुल्लू के इलाके में है… पंडोह में भी भूस्ख्लन की आशंका है. हमारी जनसाधारण से यह अपील रहेगी कि वे मौसम विज्ञान विभाग के जो भी दिशा-निर्देश हैं उसका पालन करें, अपनी यात्राओं को नियंत्रित करें, जितना हो सके घरों में रहें, पहले अपने आप को रेस्क्यू करने का प्रयास करें उसके बाद ही किसी और की मदद करें… हमीरपुर में भी करीब 9 से 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है… फिलहाल किसी और सेना से मदद नहीं ली गई है, NDRF की टीम की मदद से हम सड़क खोलने का काम कर रहे हैं और हम खुद ही जगह-जगह जाकर लोगों का जायजा ले रहे हैं.”
संबंधित खबर
और खबरें