Home Badi Khabar मेंगलुरु में प्रेमी जोड़े के ‘मोबाइल चैट’ की वजह से छह घंटे देरी से उड़ा विमान, जानें क्या है पूरा मामला

मेंगलुरु में प्रेमी जोड़े के ‘मोबाइल चैट’ की वजह से छह घंटे देरी से उड़ा विमान, जानें क्या है पूरा मामला

0
मेंगलुरु में प्रेमी जोड़े के ‘मोबाइल चैट’ की वजह से छह घंटे देरी से उड़ा विमान, जानें क्या है पूरा मामला

Mangaluru Flight Delayed: मेंगलुरु से मुंबई जाने वाले एक विमान को उड़ान भरने में उस समय छह घंटे की देरी हुई, जब एक महिला यात्री ने उसके साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर संदिग्ध संदेश आने के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनके सामान की व्यापक रूप से तलाशी ली गयी. इसके बाद ही इंडिगो के विमान को रविवार शाम को मुंबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई.

संदिग्ध मैसेज की वजह से विमान में हुई 6 घंटे की देरी

एक महिला यात्री ने विमान में सवार एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक संदेश देखा और विमान के क्रू मेंबर्स को इसकी जानकारी दी. क्रू मेंबर्स ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी सूचना दी और उड़ान भरने के लिए तैयार विमान को रोकना पड़ा. बताया जाता है कि यह व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर मैसेज के जरिए बातचीत कर रहा था. जिसे उसी हवाईअड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी.

Also Read: ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज सहित कई शरणार्थियों ने गाया राष्ट्रगान, VIDEO में देखें ये गौरव का क्षण

पुलिस ने संबंधित व्यक्ति और उसकी गर्लफ्रेंड से की पूछताछ

इस व्यक्ति को पूछताछ के कारण विमान में सवार होने नहीं दिया गया. पूछताछ कई घंटों तक चली, जबकि उसकी प्रेमिका की बेंगलुरु की उड़ान छूट गयी. बाद में सभी 185 यात्री मुंबई जाने वाले विमान में फिर से सवार हुए और शाम पांच बजे विमान ने उड़ान भरी. शहर के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने कहा कि रविवार देर रात तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी, क्योंकि यह दो दोस्तों के बीच सुरक्षा को लेकर फ्रेंडली ढंग से हो रही बातचीत थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: PM के साफे पर टिकी सबकी निगाहें, कुछ इस अंदाज में लाल किला पहुंचे नरेंद्र मोदी, देखें तिरंगे वाला पहनावा

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version