लोकसभा चुनाव के बीच बयानों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए. भारत को अपनी सैन्य ताकत नहीं बढ़ानी चाहिए क्योंकि इससे इस्लामाबाद नई दिल्ली के खिलाफ परमाणु हथियार तैनात कर सकता है जिससे परेशानी बढ़ सकती है.
वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम हैं. यदि हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं. हमारे देश को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु मौजूद हैं.
पाकिस्तान के पास परमाणु बम : मणिशंकर अय्यर
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान संबंधों को सामान्य बनाने के मुखर समर्थक मणिशंकर अय्यर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो इस्लामाबाद से सख्ती से बात कर सकती है, लेकिन यदि वह पड़ोसी देश का सम्मान नहीं करता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं. हमारे पास भी हैं लेकिन क्या होगा यदि कोई लाहौर में ये बम गिराने का निर्णय ले लेगा, इसके रेडिएशन को अमृतसर पहुंचने में केवल और केवल चंद सेकंड लगेंगे.
Read Also : मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर विवादः कांग्रेस ने कहा- दक्षिण भारतीय ब्राह्मण के शायरी पढ़ने पर ऐतराज क्यों
पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि यदि हम उनकी इज्जत करेंगे तो वे शांत बने रहेंगे, लेकिन यदि हम उन्हें छोटा दिखाने का काम करेंगे तो कोई पागल आएगा और बम गिरा देगा. पीएम मोदी पर इनडायरेक्ट निशाना साधते हुए अय्यर ने कहा कि विश्वगुरु बनने की यदि चाहत है तो, पाकिस्तान के साथ हमारे मुद्दे कितने भी गंभीर क्यों न हों, हमें दिखाना होगा कि हम उन्हें हल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में ऐसा देखने को नहीं मिला है.
#WATCH | On Congress leader Mani Shankar Aiyar's recent statement, Union Minister Anurag Thakur says, "…Congress leaders stay in India but their hearts reside in Pakistan. What courage does Pakistan have? India knows how to give a befitting reply." pic.twitter.com/NjUVm0CMJO
— ANI (@ANI) May 10, 2024
मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनके दिल पाकिस्तान में रहता हैं. पाकिस्तान में क्या साहस है? भारत जानता है कि कैसे करारा जवाब देना है.
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना देखते हुए ये सारे कांग्रेसी बौखला गए हैं। जिन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं है उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान जाना चाहिए।" pic.twitter.com/t5B5Zj4BtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
इधर, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार इन्हें दिख रही है. यही वजह है कि सारे कांग्रेसी बौखला चुके हैं, जिन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं है उन्हें भारत में रहने की बजाय पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी