Manipur News: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, हाल में ही एन बीरेन ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा

Manipur News: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने चार दिन बाद भी सत्तारूढ़ बीजेपी सीएम उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पाई है. ऐसे में प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.

By Pritish Sahay | February 13, 2025 8:14 PM
an image

Manipur News: मणिपुर में गुरुवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से एन बीरेन सिंह के इस्तीफा दिए हुए चार दिन बीत चुके हैं. राज्य में राजनीतिक हालात अनिश्चित बनी हुई है. सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से अब तक नए नेता के बारे में फैसला नहीं किया है. ऐसे में गुरुवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा और पार्टी विधायकों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी गतिरोध बना हुआ है.

गृह मंत्रालय ने जारी किया अधिसूचना

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा करते हुए गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मानना है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें इस राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती. अधिसूचना के मुताबिक, “संविधान के अनुच्छेद 356 की ओर से दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मैं घोषणा करती हूं कि मैं भारत के राष्ट्रपति के रूप में मणिपुर राज्य सरकार के सभी कार्यों और इस राज्य के राज्यपाल द्वारा निहित या प्रयोग की जाने वाली सभी शक्तियों को अपने अधीन करती हूं.”

8 फरवरी को एन बीरेन ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा

मणिपुर करीब दो साल से हिंसा की आग में सुलग रहा है. विपक्ष का लगातार हमला जारी है. इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को सीएम पद से अपना इस्तीफा दिया था. उम्मीद थी कि जल्द ही बीजेपी नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी, लेकिन पार्टी नेताओं में जारी गतिरोध के कारण अभी तक सीएम फेस तय नहीं हो पाया है. ऐसे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version