Manipur Violence: मणिपुर में 5000 अर्धसैनिक बल भेजे गए, अमित शाह ने सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा
Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और मणिपुर में सुरक्षा स्थिति का आकलन किया.
By ArbindKumar Mishra | November 18, 2024 6:22 PM
Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन मणिपुर की सुरक्षा स्थिति और वहां सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा की. शाह ने अधिकारियों को जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जल्द से जल्द शांति और व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया.
गृह मंत्रालय ने 5000 अर्धसैनिक बलों को मणिपुर भेजा
केंद्रीय गृह मंत्रालय मणिपुर में मौजूदा अस्थिर स्थिति से निपटने में राज्य सरकार की मदद के लिए लगभग 5,000 अर्धसैनिक बलों को भी वहां भेज रहा है.
मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में हाल ही में महिलाओं और बच्चों के शव मिलने के बाद हुए विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा के चलते स्थिति फिर नाजुक हो गई है. मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए, जबकि एक महिला और दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले. ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने अपहरण के बाद इनकी हत्या कर दी. जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच पिछले सोमवार को मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद से राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता थे. इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए थे.