Manish Sisodia: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायक रवि नेगी ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा कैंप कार्यालय से सरकारी संपत्ति जैसे एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे गायब कर दिए हैं. इस मामले को लेकर रवि नेगी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि वे सिसोदिया को इस मुद्दे पर नोटिस भेजेंगे.
BJP विधायक रवि नेगी का आरोप: सरकारी संपत्ति की चोरी
सोमवार रात को भाजपा विधायक रवि नेगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया पर पटपड़गंज विधानसभा कैंप कार्यालय से सरकारी सामान चोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा,”आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने चुनाव से पहले ही विधानसभा कैंप कार्यालय से सरकारी संपत्ति गायब कर दी. एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे तक चोरी कर लिए. भ्रष्टाचार की ये हदें पार कर चुके हैं. हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे.”
वीडियो में लगाए कई बड़े आरोप
वीडियो में रवि नेगी पटपड़गंज के उस कैंप कार्यालय के अंदर दिखाई दे रहे हैं, जो पहले मनीष सिसोदिया के पास था और अब उन्हें बतौर विधायक सौंपा गया है. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि कार्यालय को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है और वहां कोई सामान नहीं बचा है.
“यह कार्यालय जनता की सेवा के लिए बनाया गया था, लेकिन यहां रखा हर एक सामान गायब कर दिया गया है. यह लोग जो खुद को ईमानदार कहते थे, उन्होंने सरकारी संपत्ति को लूट लिया. अब यह कार्यालय खाली पड़ा है और हमें फिर से सभी चीजें जुटानी पड़ेंगी.”
उन्होंने यह भी दावा किया कि हॉल में करीब 250-300 कुर्सियां, महंगे एसी, 2-3 लाख का टीवी, 12 लाख का साउंड सिस्टम और अन्य फर्नीचर था, जिसे पूरी तरह से हटा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संपत्ति को उखाड़कर ले जाया गया है और दरवाजों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.
आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक @msisodia ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए।
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) February 17, 2025
इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में… pic.twitter.com/pN5YGlDzSN
भाजपा का पलटवार, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
रवि नेगी ने कहा कि वह इस मामले को हल्के में नहीं लेंगे और सरकार इस मुद्दे पर पूरी जांच करवाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि, “सिसोदिया जी, आपको भाजपा सरकार नोटिस भेजेगी और कोर्ट के माध्यम से आपसे इस नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी. जितना सामान आप अपने साथ लेकर गए हैं, वह वापस करना ही होगा.”
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया तीन बार पटपड़गंज से विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जंगपुरा से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पटपड़गंज सीट से इस बार भाजपा उम्मीदवार रवि नेगी ने जीत दर्ज की है.
मनीष सिसोदिया या ‘आप’ की प्रतिक्रिया अब तक नहीं
भाजपा नेता के इन आरोपों पर अब तक मनीष सिसोदिया या आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन इस विवाद ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या सिसोदिया इस पर कोई सफाई देते हैं.
इसे भी पढ़ें: ज्ञानेश कुमार बने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 18 फरवरी को संभालेंगे पद
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे 5 राज्यों में भयंकर बारिश-तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी