सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्मृति स्थल में संजय गांधी के स्मारक के आसपास के स्थलों का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही कुछ और जगहों की भी पहचान की गई है, जहां पूर्व पीएम का स्मारक बनाया जा सकता है. हालांकि स्मारक के लिए अभी तक किसी खास जगह का चयन नहीं हुआ है. पूर्व पीएम के परिवार से बात करने बाद इसपर विचार किया जाएगा.
जल्द ही एक न्यास का गठन करेगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार जल्द ही स्मारक के लिए चयनित भूमि को आवंटित करने से पहले एक न्यास का गठन करने वाला है. केंद्र सरकार की ओर से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार को स्मारक बनाने संबंधिक जानकारी दे दी है. साथ ही उनके परिवार से दिए गए विकल्पों पर विचार करने को कहा गया है.
यहां बनाया जा सकता है स्मारक
सूत्रों के हलावे से खबर है कि मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या किसान घाट के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन दी जा सकती है. बता दें, भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था. 92 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी. उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया गया था. हालांकि इससे कांग्रेस ने नाराजगी भी दिखाई थी. कांग्रेस ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की थी. वहीं अंतिम संस्कार और स्मारक बनाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला था.
Lucknow Murder Video: लखनऊ हत्याकांड के पीछे का राज? जानें आरोपी ने क्या बताया, देखें वीडियो