Mann ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann ki Baat 100 Episode) का आज 100वां एपिसोड पूरा हो गया. 100वें एपिसोड (100 Episode Mann ki Baat) को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया.
पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि उन मुद्दों को जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि जब उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा मन की बात की थी तो उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है.
मन की बात से सामान्य लोगों से जुड़ने का मिला मौका: पीएम मोदी ने रविवार (30 अप्रैल) को आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण करार दिया और कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जन आंदोलन बन गया. मन की बात की 100वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी, लेकिन मन की बात ने इसका समाधान दिया और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया.
कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात: पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है. यह उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है. मन की बात देशवासियों की अच्छाइयों और उनकी सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है, जो हर महीने आता है और जिसका सभी इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा, हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की भागीदारी का जश्न मनाते हैं.
दूसरों के गुणों की पूजा करने की तरह रहा है मन की बात: मन की बात जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया और लोगों ने इसे जन आंदोलन बना दिया. इस क्रम में प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, खादी को लोकप्रिय बनाने और प्रकृति से जुड़े कार्यक्रमों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने की तरह रहा है.
जन क्रांति बन गई है मन की बात: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात को लेकर कहा है कि मन की बात कार्यक्रम एक सामाजिक आंदोलन, जन क्रांति बन गई है प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात से देश में समाज के अलग-अलग लोग जितने अच्छे काम कर रहे हैं, उन कामों को सामने लाने का मौका मिलता है. मन की बात ने कई सामाजिक बदलाव किए हैं.
मन की बात एक सामाजिक आंदोलन, जन क्रांति बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात से देश में समाज के अलग-अलग लोग जितने अच्छे काम कर रहे हैं, उन कामों को सामने लाने का मौका मिलता है। मन की बात ने कई सामाजिक बदलाव किए हैं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल pic.twitter.com/nhuiM8zXhl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2023
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी