अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए, Paris Olympics का जिक्र करते हुए ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में ओलंपिक सहित कई बातों का जिक्र किया. पढ़ें उनके संबोधन की खास बातें

By Amitabh Kumar | July 28, 2024 12:01 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ओलंपिक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में Paris Olympics छाया हुआ है. आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए. ओलंपिक, हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है.

खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धि : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धि हुई है और खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. पीएम मोदी ने देशवासियों से खादी के कपड़े खरीदने का आग्रह भी किया और कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. जरा सोचिए, डेढ़ लाख करोड़ रुपये! और जानते हैं, खादी की बिक्री कितनी बढ़ी है? 400 प्रतिशत…

Read Also : पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में झारखंड की इस महिला का आखिर क्यों किया जिक्र…

चराइदेव मोईदाम को UNESCO विश्व विरासत स्थल में शामिल : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम के चराइदेव मोईदाम को UNESCO विश्व विरासत स्थल में शामिल किया जा रहा है. यह हमारे लिए गौर की बात है. इस लिस्ट में यह भारत की 43वीं, लेकिन पूर्वोत्तर की पहली चीज है जिसे शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि चराइदेव का मतलब है पहाड़ियों पर चमकता शहर, यानी पहाड़ी पर एक चमकता शहर होता है. यह अहोम राजवंश की पहली राजधानी थी. अहोम राजवंश के लोग अपने पूर्वजों के शव और उनकी कीमती चीजों को पारंपरिक रूप से मैदाम में रखते थे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि खादी और हैंडलूम उत्पादों की बढ़ती ब्रिक्री देश में रोजगार के नये अवसर भी पैदा कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे महिलाएं सबसे ज्यादा जुड़ी हैं, तो सबसे ज्यादा लाभ भी उन्हीं को हो रहा है. अगस्त के महीने को आजादी का महीना पीएम मोदी ने बताया और कहा कि लोगों के पास भांति-भांति के वस्त्र होंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने यदि खादी के वस्त्र नहीं खरीदे हैं, तो वे इस साल से ही इनकी खरीदारी शुरू कर दें.

नशीले पदार्थों के सेवन को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

‘मन की बात’ की इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने नशीले पदार्थों के सेवन से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की. उन्होंने लोगों से भारत को नशा मुक्त बनाने की अपील की और कहा कि नशे की लत के शिकार लोगों की मदद के लिए सरकार ने ‘मानस’ नामक अभियान की शुरुआत की है, जो ऐसे पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ा कदम है. कुछ दिन पहले ही ‘मानस’ की हेल्पलाइन और पोर्टल को लॉन्च किया गया था और सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version