घर, ऑफ‍िस या कार… अब नहीं कर सकेंगे AC का टेंपरेचर ज्यादा और कम, जानें सरकार ने क्यों किया ऐलान

AC Temperature New Rule: देश में बढ़ती गर्मी और बिजली को बचाने को देखते हुए केंद्र सरकार ने एयर कंडीशनर पर तापमान सीमा तय करने का फैसला लिया है. नए नियम के तहत अब एसी को 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे या 28 डिग्री से ऊपर सेट नहीं किया जा सकेगा.

By Ayush Raj Dwivedi | June 11, 2025 10:11 AM
an image

AC Temperature New Rule: देश में लगातार बढ़ रही गर्मी और बिजली की खपत को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब जल्द ही घर, ऑफिस और गाड़ियों में चलने वाले एयर कंडीशनर (AC) पर टेम्परेचर लिमिट लागू होने जा रही है. इस नए नियम के तहत एसी का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम और 28 डिग्री से अधिक सेट नहीं किया जा सकेगा.

क्या होगा नया नियम?

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि यह नियम आवासीय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और वाहनों में लगे एसी पर लागू होगा. यानी अब कोई भी व्यक्ति अपने कमरे या गाड़ी में एसी को 20°C से नीचे या 28°C से ऊपर नहीं चला सकेगा.

क्यों जरूरी हुआ ये बदलाव?

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि जितना कम तापमान पर एसी चलता है, उतनी ही ज्यादा बिजली की खपत होती है. इससे न केवल ऊर्जा की बर्बादी होती है, बल्कि पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इस कदम से क्लाइमेट चेंज से लड़ने और बिजली की बचत में मदद मिलेगी.

जापान और इटली में पहले से लागू है ऐसा नियम

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खट्टर ने बताया कि दुनिया के कई देशों में यह प्रणाली पहले से लागू है. जापान में एसी का तापमान 26°C पर फिक्स किया गया है. इटली में यह सीमा 23°C है. भारत भी अब इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है ताकि 2030 और 2047 के विजन को पूरा किया जा सके.

अभी कितने डिग्री पर चलते हैं एसी?

वर्तमान में बाजार में उपलब्ध अधिकतर एसी 16°C तक के न्यूनतम तापमान पर चल सकते हैं. लेकिन सरकार के इस प्रस्ताव के बाद नई तकनीक वाले एसी में यह लिमिट पहले से फिक्स होगी. यानी उपभोक्ता चाहकर भी एसी को 20 डिग्री से कम या 28 डिग्री से अधिक पर सेट नहीं कर पाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version