हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जैसे पंजाब के अमृतसर का पराठा दुनिया में प्रसिद्ध है. क्या हम दक्षिण हरियाणा के बाजरे का रोट देसी घी के साथ बनाकर दुनिया में प्रसिद्ध नहीं कर सकते. बाजरे का चूरमा, बिस्कुट, लड्डू कुछ भी बनाओ, देशी घी में बनाओ. दुनिया उंगलियां चाटती रह जायेगी.
जल अधिकार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों के हक का पानी उन्हें जरूर मिलेगा. साथ ही कहा कि सतलज यमुना लिंक (एसवाईएल) के मुद्दे पर कांग्रेस भय का माहौल बनाती है, लेकिन अब यह भय ज्यादा दिन नहीं चलेगा.
जल अधिकार रैली में उन्होंने सतलुज यमुना लिंक कैनाल और कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिये गये आश्वासन समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठीभर राजनीति से प्रेरित लोग, जो किसानों के प्रतिनिधि नहीं हैं, वे इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आपस में किसी प्रकार की रुकावट बनी है, तो उसे हटा कर बात की जाये. आंदोलन को शांतिपूर्वक समाप्त करना हम सभी का काम है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने के लिए कमेटी बनी और इस कमेटी का प्रधान भूपेंदर सिंह हुड्डा को बनाया गया, लेकिन रिपोर्ट को लागू करने की इनकी हिम्मत नहीं हुई.