महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ का आयोजन!
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोवा गुरु पीठ ने नारी शक्ति का एक अनोखा उदाहरण पेश किया. आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ महिलाओं को सम्मान और शक्ति प्रदान करने के लिए विशेष अनुष्ठान किए गए. हजारों महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सनातन संस्कृति के इस भव्य आयोजन में अपनी आस्था व्यक्त की.
‘समुद्र नारायण महाआरती’ – भक्तों में जबरदस्त उत्साह!
वहीं, आज यानी 9 मार्च को समुद्र नारायण की भव्य महाआरती की गई. इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु समुद्र तट पर दिव्य आरती करते नजर आए. मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्वलन और भजन संध्या के साथ यह आयोजन एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना.
भक्तों का जबरदस्त जमावड़ा – गोवा, राजस्थान, महाराष्ट्र और यूपी कई राज्यों से उमड़े श्रद्धालु!
इस महोत्सव में राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से भक्तों का सैलाब उमड़ा. जोधपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्यमी प्रेम सिंह राव ने भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हिस्सा लिया. जयपुर से आए अनिल डिग्गीवाल ने बताया कि वे सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामीजी के विचारों से प्रेरित हैं और उनके मार्गदर्शन को आगे बढ़ाने में जुटे हैं.
राजनीतिक और आध्यात्मिक दिग्गजों की रही खास मौजूदगी!
इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक, राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तानावडे, समाज कल्याण मंत्री सुभाष फळदेसाई, विधायक प्रेमेंद्र शेट और चंद्रकांत शेट्ये समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
सनातन संस्कृति के प्रचार का भव्य संकल्प!
श्री दत्त पद्मनाभ पीठ और सत्गुरु फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह महोत्सव सनातन परंपराओं के सम्मान और मां लईराई देवी की दिव्य विरासत के प्रसार का संकल्प लेकर आया है. सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामीजी के मार्गदर्शन में यह आध्यात्मिक उत्सव भक्तों की चेतना जागृत कर, सनातन संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.