दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस– इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को नोटिस जारी किया था, जिसमें तबलीगी जमात से जुड़े 26 सवाल थे. साद ही दिल्ली पुलिस ने साथ से तबलीगी जमात का पेन आईडी, बैंक अकाउंट इत्यादि की जानकारी भी मांगी है. नोटिस में मौलान साद से जुड़े कई सवाल भी पूछे गये हैं. पुलिस ने पूछा कि 12 मार्च 2020 के बाद मरकज में कौन-कौन लोग आये इसकी डीटेल जानकारी दी जाये.
Also Read: ‘सरकार का करें सहयोग, घरों से न निकले बाहर’ तबलीगी जमात के मौलाना साद का बदला सुर
जारी किया था ऑडियो– मौलान साथ ने एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरूवार को उनक एक कथित ऑडियो जारी हुआ था, जिसमें वे जमात के लोगों से सरकार का सहयोग करने की अपील क रहे थे. मौलान साद अपने अपील में लोगों से कह रहे थे, ‘दिल्ली में डॉक्टरों की सलाह पर क्वारैंटाइन हूं. जमात के सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि वे देश में जहां कहीं भी हो कानून का पालन करें और अपने घरों में ही रहें. साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करें और कहीं पर एकसाथ एकत्रित ना हों.’
पुलिस को शक मौलाना भी कोरोना संक्रमित– दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पुलिस को शक है कि मौलाना साद भी कोरोना से संक्रमित हैं और उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है. हालांकि मौलाना ने ऑडियो जारी क खुद को स्वस्थ्य बताया था.
कौन है मौलाना साद – मौलाना साद तबलीगी जमात के प्रमुख हैं. उनपर आरोप है कि वे दिल्ली में बंदी के दौरान भी उन्होंने अपने जमात के कार्यक्रम करवायें, जिसमें हजारों लोग मौजूद थे. बाद में कार्यक्रम में शामिल होने वाले 10 लोग कोरोना के कारण मारे गये, जिसके बाद सरकार और दिल्ली पुलिस एक्शन में आयी.